Sidhu Moosewala and Punjab Gangs: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद पंजाब का गैंग्स कल्चर बेनकाब हो हो चुका है....बीते दो दशक में पंजाब में अपराधियों के लश्कर बढ़ते चले गए. इस वक्त पंजाब के अंदर 50 से ज्यादा गैंग्स एक्टिव हैं. आज आपको पंजाब के उन गैंग्स की कहानी दिखाएंगे. जिनके पनपते आतंक में ही सिद्धू मूसेवाला की जान गई है.